Dr. Raj Kishor Tewari
Dr. Raj Kishor Tewari
डॉ. राज किशोर तिवारी, जिन्हें डॉ. आर.के. तिवारी के नाम से जाना जाता है, पीजी कॉलेज अंबाह (जिला मुरैना) के जंतु विज्ञान विभाग में प्राध्यापक तथा बाद में प्राचार्य रहे। आप दिसंबर 2014 में प्राचार्य पद से सेवा निवृत्त हुए। आपने अनेक पुस्तकें लिखीं हैं। आपका संस्मरण संग्रह Unforgettable Memories – Part 5 सद्भावना पब्लिकेशन से प्रकाशित हुआ है। वर्तमान में आप जयपुर, राजस्थान में निवासरत हैं।
PUBLISHED BOOK