Dr. Poornima Agrawal

Dr. Poornima Agrawal
डॉ. पूर्णिमा अग्रवाल हिंदी साहित्य की एक दक्ष शिक्षिका हैं, जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में हिंदी विषय का अध्यापन करती हैं। आपने अपने शोध प्रबंध “प्रेमचंद कश्यप सोज के नाटकों का तात्त्विक अनुशीलन” को संशोधित एवं परिष्कृत कर पुस्तक रूप में प्रकाशित करवाया है, जो निःसंदेह विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं हिंदी साहित्य के पाठकों के लिए एक मूल्यवान व प्रेरणादायी कृति है। आपका यह कार्य न केवल अकादमिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह शोध प्रवृत्ति को भी प्रोत्साहित करता है।
PUBLISHED BOOK
