डॉ. जनक सिंह कुशवाह शासकीय नेहरू महाविद्यालय, सबलगढ़ (जिला मुरैना, म.प्र.) के वाणिज्य विभाग में सेवारत हैं। आपने शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दिया है। अब तक आपकी 25 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। सद्भावना पब्लिकेशन से आप तीन पुस्तकों का सफल संपादन कर चुके हैं —
1. पर्यावरण सुरक्षा का बदलता स्वरूप और उसका प्रबंधन
2. भारत की आस्था और आदर्श श्रीराम
3. कुंभों का कुंभ: महाकुंभ प्रयागराज